मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने फरार ब्लाक प्रमुख हलिया व उसके प्रत्येक परिजनों पर 25 हजार-25 हजार रुपये इनाम की घोषणा
ब्लाक प्रमुख हलिया सुरेश कुमार दूबे निवासी मुडपेली नवडिहवां (उमरिया) थाना हलिया मीरजापुर और इनके परिजनों द्वाराअभिलेखों मे हेर फेर करके 46 बीघा जमीन हड़प लिये है,जिनकी कीमत करीब पांच करोड है,इसके संबंध मे थाना हलिया पर मु0अ0स0- 177/19 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहे है, न्यायलय द्वारा अभियुक्त सुरेश कुमार दूबे सहित उनके 07 परिजनों के विरुद्ध दिनांक 17.09.19 को एनबीडब्लू एवं दिनांक 30.09.2019 को 82 द0प्र0स0 की कार्यवाही की गयी है, बादस्तूर फरार है, को जो कोई बन्दी बनायेगा,उसके द्वारा बन्दीकरण का विरोध किये जाने पर आवश्यक बल का प्रयोग करके जो बन्दी करायेगा/ करेगा सही सूचना देगा, उसको पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा 25000 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त सभी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर 25000 रुपया पुरस्कार राशि की घोषणा की गयी है।
*पुरस्कार घोषित (प्रत्येक पर 25000 हजार का इनाम) अपराधी निम्न है-*
*1-सुरेश कुमार दुबे पुत्र राधामुरारी दुबे (ब्लाक प्रमुख)*
*2-रमेश कुमार पुत्र राधामुरारी दुबे (भाई)*
*3-दिनेश कुमार पुत्र राधामुरारी दुबे (भाई)*
*4-राजेश कुमार पुत्र राधामुरारी दुबे (भाई)*
*5-श्रीमती जया दुबे पुत्री दिनेश कुमार दुबे (भतीजी)*
*6-अन्जना देवी पत्नी सुरेश कुमार दुबे (भाई की पत्नी)*
*7-राधामुरारी दुबे पुत्र राजनारायण दुबे (पिता)*
*समस्त निवासीगण निवासी मुडपेली नवडिहवां (उमरिया) थाना हलिया मीरजापुर।*