समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – विंढमगंज वन रेंज के अंतर्गत पतरीहा ग्राम पंचायत में आज सूबह गांव समाज से होकर गुजरने वाली मलिया नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करके परिवहन कर रहा था कि इसी बीच विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने उक्त ट्रैक्टर को रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जे पी शिव मंदिर के पास धर दबोचा व वन विभाग को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग के वन दरोगा दिलीप सिंह वनरक्षक अवधेश कुमार ,सुनील कुमार आदेश पालक, प्रेम कुमार यादव चंद्रशेखर वनरक्षक ने उक्त ट्रैक्टर को पकड़ कर अपने साथ वन रेंज कार्यालय विंढमगंज में लाकर खड़ा किया सेल फोन पर विंढमगंज वन रेंज के रेंजर बिजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर पतरीहा गांव निवासी अनिल तिवारी का बताया गया है जो मलिया नदी से अवैध रूप से बालू का उठान करके गांव स्तर पर दबे छुपे बेचने का काम किया करता था परंतु आज उक्त ट्रैक्टर को पकड़कर वन रेंज कार्यालय विंढमगंज पर खड़ा करा दिया गया है तथा उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 69 व वन उपज अधिनियम की धारा 41/ 42 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वहीं दूसरी तरफ रात के अंधेरे में प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर से अवैध बालू की उठान करके गांव में बेचने वाले सक्रिय बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है लोग रेंजर व थाना अध्यक्ष के इस कार्रवाई से भयभीत हो गए हैं