श्वास, दमा के दवा का वितरण 13 को

मीरजापुर । दमा, श्वास एवं खांसी के रोगियों के लिए शरद पूर्णिमा की रात 13 अक्टूबर रविवार को विन्ध्याचल क्षेत्र के गेरुहवा तालाब पर निःशुल्क दवा का वितरण रात में किया जाएगा । यह जानकारी स्व0पंडित जेपी मिश्र वैद्य के पुत्र कमल मिश्र ने दी ।

श्री मिश्र ने बताया कि बिना चीनी वाली खीर पर करीब 6 घंटे चन्द्रमा की किरण पड़नी चाहिए । इसके बाद उसमें दवा दी जाती है । इस विधि से दवा का सेवन अत्यंत लाभकारी है । श्वास, खांसी एवं दमा के रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण 80 वर्षों से किया जा रहा है ।

Translate »