
मिर्जापुर से रामलाल साहनी की रिपोर्ट
विन्ध्याचल रविवार शारदीय नवरात्र के आठवें दिन दोपहर 12:00 बजे डीआईजी जी.आर.पी. बी.पी. श्रीवास्तव विंध्याचल रेलवे स्टेशन पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया प्लेटफॉर्म नंबर 1,2,3 एवं रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया सभी जगहों पर निरीक्षण कर यात्रियों की बेहतर सुविधा एवं सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देश दिए इसके साथ ही आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. को ब्रीफ भी किया जिसमें उन्होंने आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. को एक साथ मिलकर काम करने को कहा उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जहां आर.पी.एफ. की आवश्यकता हो वहां आर.पी.एफ. एवं जहां जी.आर.पी. की आवश्यकता हो तो जी.आर.पी.साथ रहकर काम करें जिससे की मां की धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही अष्टमी नवमी एवं पूर्णिमा तिथि को आने वाली भीड़ की सुरक्षा बेहतर हो इसके लिए भी दिशा निर्देश दिया । इस मौके पर जी.आर. पी.क्षेत्राधिकारी प्रयागराज अशोक कुमार सिंह,मिर्ज़ापुर एस. एच. ओ. उदय शंकर कुशवाहा, विन्ध्याचल जी.आर. पी. चौकी प्रभारी अंजनी कुमार सिंह तथा जी.आर. पी.और आर.पी.एफ.के सभी अधिकारी मौजूद रहे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal