शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के आठवें दिन “खोया-पाया केन्द्र” द्वारा कुल 102 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया

रामलाल साहनी की रिपोर्ट

विन्ध्याचल-शारदीय मेला के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया ‘‘खोया-पाया केन्द्र’’ अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता व तत्परता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े अब तक कुल 298 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया, दिनांक 06.10.2019 को मेले के आठवें दिन अबतक कमला देवी पत्नी लालबिहारी निवासी बुलाखी थाना धनरुआ जनपद पटना बिहार,विजयलक्ष्मी पत्नी गौरीशंकर निवासी खजुरी जनपद गोरखपुर, शालीधर पुत्र रामदेव निवासी भैरमपुर थाना तरलगंज जनपद गोण्डा, चन्द्रभान उर्फ भल्लू निवासी परसिया खास थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया,सोनी पुत्री ओमप्रकाश निवासी पाण्डे बाबा हासापुर जिला सुल्तानपुर सहित 102 आदि को मिलाने में खोया पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया पाया केन्द्र द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारण कराकर मेले में बिछड़े परिजनों को सूचित करते हुये मिलाया गया।

Translate »