श्री लक्ष्मी्नारायण महायज्ञ की भूमि पूजन के साथ तैयारी शुरू

यज्ञ, कथा एवं रासलीला की तैयारी में जुटे आयोजक

मीरजापुर । नगर के महुवरिया स्थित जीआईसी के सामने बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान पर एक नवम्बर से आयोजित दस दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संगीतमय रामकथा के लिए सविधि भूमि पूजन किया गया । वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच यजमान यज्ञ के संयोजक मनोज श्रीवास्तव, सह संयोजक राजेश चौरसिया, केशव तिवारी, संजय अग्रवाल , अनिल बरनवाल ने सपत्नीक पूजन अर्चन किया ।
नवरात्रि के शुभ मुहूर्त में यज्ञ स्थल पर सैकड़ों की संख्या में जुटे भक्तों ने लक्ष्मीनारायण भगवान के जयकारे के साथ यज्ञ भगवान को नमन किया ।

वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ पं0 सर्वेश त्रिपाठी, पं0 नितिन अवस्थी, पं0 सच्चिदानंद तिवारी ने पूजन कराया ।

आयोजन समिति के संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एक नवम्बर से श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा आयोजित है । कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की लीलाओं का वर्णन किया जायेगा । प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से यज्ञ आरम्भ होगा जो मध्याह्न एक बजे तक होगा । इस दौरान इस्कान से जुड़े विदेशी भक्तों के द्वारा यज्ञ वेदी की परिक्रमा की जाएगी । इसके बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे से संगीतमय श्रीराम कथा होगी । रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा ।
भूमि पूजन के दौरान विश्वनाथ अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, श्रीमती मंजूषा अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, बंशीधर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नीलकंठ जायसवाल, संतोष गोयल, संजय सिंह, राजेंद्र तिवारी, अनिल बरनवाल, श्रीमती बीना , ओपी गुप्ता, आनंद सिंह, नरेश सिंह, मनोज दमकल, महेश तिवारी, राम कुमार तिवारी, रवि साहू योगेश गुप्ता, राजीव यादव, अश्विनी श्रीवास्तव, हरिराम अग्रवाल, अमरजीत सिंह एवं अंकुर श्रीवास्तव समेत सैकड़ों भक्त उपस्थित थे ।

Translate »