हफ्तों से बिजली व पंद्रह दिनों से सिलेंडर न मिलने से जनता परेशान

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

अंधेरे में चल रहा मां का पूजन-अर्चन व कई गरीब घरों के चूल्हों पर मंडराया संकट।

बभनी। क्षेत्र के समस्त गांवों के समस्त देवालयों व दुर्गा पूजा नवरात्र महीने में चारों ओर से अंधेरा छाया हुआ है जगह-जगह पर माताजी की आरती व रामलीला कराए जा रहे हैं रामलीला परिसर व दुर्गा पूजा पंडालों में तो जनरेटर की सहायता से बिजली की व्यवस्था पूरी कर ली जाती है परंतु वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को आने-जाने के साथ सदैव भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है। जब विभाग के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से पता किया जाता है तो उनके द्वारा यह कह कर बात टाल दिया जाता है कि दस मिनट या एक घंटे के अंदर बिजली पहुंच जाएगी परंतु बिजली की राह देखते-देखते पूरा हफ्ता बीत गया और नवरात्र भी बीतने की कगार पर है। वहीं दूसरी ओर इंडेन गैस एजेंसी पर पंद्रह दिनों से गैस नहीं मिल रहा है जिससे उज्जवला योजना के तहत गरीब कितने गरीब जनता के घरों में चूल्हों पर घोर संकट मडराने लगा है।इस संबंध में जब इंडेन गैस एजेंसी के सेल्समैन से बात किया गया तो उनका कहना था कि सन् 2016 में किये गए हेरा-फेरी दलालों व कुछ ग्राम प्रधानों के द्वारा उज्जवला योजना के तहत दिलवाए गए क्नेकशनों में काफी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण आपूर्ति बंद कर दी गई है और मामला शांत न होने तक लगभग एक हफ्ते तक सिलेंडर नहीं मिल सकेगा।

Translate »