योगी ज्वाला सिंह ने योग द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने के लिए किया जागरूक

मिर्जापुर- हलिया ।पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी योगाचार्य योगी ज्वाला सिंह ने योग द्वारा लोगों को किया जागरूक l ग्रामसभा पवारी कला के अंबिका देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज आरोग्य भारती द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी* आई हुई टीम के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लोगों को अच्छे सेहत के राज बताएं !इस अवसर पर पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी योगाचार्य योगी ज्वाला सिंह*_ विभिन्न गांवों से आए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा स्वास्थ्य कार्यक्रम में आए अभिभावकों को योगाभ्यास कराते विभिन्न व्याधियों जैसे हुए शुगर , ब्लड प्रेशर , हाइपरटेंशन, थायराइड, कफ रोग ,मोटापा, कमर दर्द ,जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, अनिद्रा, माइग्रेन, थकान ,तनाव, तथा बच्चों के लिए विशेष लंबाई बढ़ाने हेतु एवं याददाश्त को तेज करने के लिए रोगानुसार योग के विशेष अभ्यास को कराते हुए योग के द्वारा रोगों से मुक्त रहने के उपाय को विस्तार से बताते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है कि हर व्यक्ति योग एवं प्राणायाम को अपनाकर दवाओं से मुक्ति पाए तथा पूर्ण स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने का संकल्प लें इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुधाकर पांडेय ने कहा की समाज इतना रोग व्याधियों में ग्रसित है कि हर व्यक्ति अपनी खुशी को भूल चुका है अतः व्याधियों को दूर करने के लिए हर व्यक्ति को भारत के योग के इस विद्या को घर घर पहुंचा कर एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को पूरा किया जा सकता है पता उन्होंने कहा कि सभी रोगों की एक दवाई कर लो योग मेरे प्यारे भाई !
इस अवसर पर बच्चों के साथ साथ आसपास के विभिन्न जगह से तमाम अभिभावक एवं माताएं बहने इस स्वास्थ्य शिविर के कैंप में पहुंचकर सभी श्रोताओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं आयुर्वेद तथा योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ व मन को प्रसन्नचित्त रखने के उपाय को बहुत ही संयम के साथ सुनते हुए विधि पूर्वक उसका अभ्यास किया इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट की मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास, डॉक्टर टी एन द्विवेदी, डॉ अवनीश पांडे,सर्वेश कुमार, सुरेंद्र मौर्य, प्रवीण मौर्य, बबलू एसके सिंह, के साथ विभिन्न लोग मौजूद रहे!*

Translate »