मिर्जापुर पुलिस द्वारा की गयी अपराध पर कार्यवाही का मुख्य अंश

मिर्जापुर।मीरजापुर मडिहान थाना क्षेत्र में *आज रविवार को सुबह समय करीब 09:00 बजे संतोष सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी साधना सदन के सामने वार्ड नं0 23 जनपद भीलवाड़ा (राजस्थान), जो यात्रा के दौरान ट्रेन से ग्राम सरसों सेमरी थाना क्षेत्र मड़िहान मे गिर गये। उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कां0 राजकुमार सिंह द्वारा मौके पर पहुचकर घायल को सीएचसी राजगढ़ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कराया गया।
मीरजापुर पुलिस द्वारा रविवार को अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार गया तथा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 11 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान,
* मीरजापुर *थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित आरोपी गिरफ्तार*
मीरजापुर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संतोष सिंह चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज व उनके सहयोगी थाना हलिया मय गश्त/चेकिंग में थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 195/19 धारा 147/148/452/323 भा0द0वि0* के वांछित आरोपी -राधेश्याम पुत्र जसवन्त लाल, -इन्द्र बहादुर पुत्र जसवन्त लाल, -राजकुमार पुत्र राधेश्याम निवासीगण लारपुर को आज रविवार की सुबह समय 09.30 बजे रतेह चौराहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
मीरजापुर*जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 11 व्यक्तियों का धारा 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया जिनमें*

*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
अनिकेत विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी बथुआ ऋषिकेश पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी बथुआ शिव बाबू विश्वकर्मा पुत्र जितेन्द्र विश्वकर्मा निवासी बथुआ . शिवम विश्वकर्मा पुत्र अशोक विश्वकर्मा निवासी बथुआ थाना कोतवाली कटरा
*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. दीलिप चौहान पुत्र स्व0 बच्चालाल निवासी भरुहना थाना कोतवाली देहात
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
रोहित कुमार पुत्र विप्रभवन निवासी मदगहना इन्द्रपति मिश्रा पुत्र विप्रभवन निवासी मदगहना राकेश कुमार मिश्रा पुत्र विप्रभवन निवासी मदगहना . कमलेश उर्फ नवलेश मिश्रा पुत्र विप्रभवन निवासी मदगहना . सुरेश पुत्र विप्रभवन निवासी मदगहना थाना लालगंज
*थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
इन्द्रमणी पुत्र शिवनायक निवासी बेदऊर थाना हलिया शामिल हैं
*प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र को मिली बड़ी सफलता, 20 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया*गया
मीरजापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज रविवार को जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों के 20 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया। ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया। आज रविवार को मिलाये गये जोड़ों में प्रथम पक्ष- शाहीन बानो पुत्री रफीक अहमद निवासी लखनपुर थाना चील्ह द्वितीय पक्ष- नूरुद्दीन हाशमी उर्फ बबलू निवासी दीवानगंज थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज प्रथम पक्ष- काजल देवी पुत्री गामा चौहान निवासिनी अघौली थाना कोतवाली देहात द्वितीय पक्ष- कन्हैयालाल पुत्र नंदलाल चौहान निवासी कलवारी थाना लालगंज प्रथम पक्ष- राजमणि पुत्र इंदर मौर्य निवासी गौरवसेन थाना पडरी द्वितीय पक्ष- बिंदु पुत्री सूरज मौर्य थाना पडरी प्रथम पक्ष -श्याम यादव पुत्र राज नारायण यादव निवासी सेमरा थाना कोतवाली देहात द्वितीय पक्ष -लक्ष्मी देवी पुत्री रमन यादव निवासी ज्योति थाना कोतवाली देहात प्रथम पक्ष -जूली साहू पुत्री भोले शंकर निवासी पक्की सराय थाना कोतवाली शहर द्वितीय पक्ष -चंदन गुप्ता पुत्र रूपचंद्र गुप्ता निवासी मोहनसराय थाना रोहनिया वाराणसी

प्रथम पक्ष -शाहजहां बेगम पुत्री अनवर शाह निवासी महेशपुर थाना हलिया द्वितीय पक्ष -अशफाक अली पुत्र मेहंदी हसन निवासी घोसियां थाना ज्ञानपुर भदोही

प्रथम पक्ष -निर्मला देवी पत्नी गुलाबचंद निवासी भरुहना थाना कोतवाली देहात द्वितीय पक्ष -गुलाब चंद पुत्र सोचन निवासी शाहपुर चौसा थाना कोतवाली देहात प्रथम पक्ष -बबूई पुत्री शिव कुमार निवासी भरुहना थाना कोतवाली देहात द्वितीय पक्ष -सूरज पुत्र कल्ले निवासी मलुवा दीपनगर पटेहरा थाना मड़िहान
प्रथम पक्ष -इजहार पुत्र हकीम निवासी जसोवर थाना कोतवाली देहात द्वितीय पक्ष -फरीदा पुत्री अनवर निवासी गहरपुर थाना गोपीगंज भदोही प्रथम पक्ष -सैयद अली पुत्र सैयद कलाम निवासी पियरी थाना माण्डा जनपद प्रयागराज
द्वितीय पक्ष -नजमा बेगम पुत्री रोजा दिन निवासि गोड़ियावां थाना लालगंज प्रथम पक्ष -रानी गुप्ता पुत्री मुन्ना लाल निवासी कूबा खुर्द थाना चुनार द्वितीय पक्ष -राजकुमार पुत्र कृष्ण साहू निवासी मुकेरी बाजार थाना कोतवाली कटरा

प्रथम पक्ष -शकुंतला देवी पुत्री द्वारिका प्रसाद निवासी केवटाबीर थाना कछवा
द्वितीय पक्ष -हरिश्चन्द्र पुत्र अज्ञात निवासी रामगयाघाट थाना विंध्याचल

प्रथम पक्ष -हनुमान पुत्र राम अचल निवासी बरी थाना हलिया
द्वितीय पक्ष -मुन्नी देवी पुत्री बंशीधर निवासी दोहथा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज

प्रथम पक्ष -शिव शंकर पुत्र स्व0 जीवनदास निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा
द्वितीय पक्ष -नीतू पुत्री स्व0 जवाहिरलाल निवासी रमूनौटी थाना चुनार

प्रथम पक्ष -अनीता देवी पुत्री सुरेश कुमार बिंद निवासि खजूरी थाना कोतवाली देहात द्वितीय पक्ष -शिव कुमार पुत्र बिहारी निवासी शुक्लहा थाना कोतवाली कटरा

प्रथम पक्ष -कमलेश कुमार कोरी पुत्री रमाशंकर निवासी गोठिया खुर्द थाना हलिया द्वितीय पक्ष -सोनी देवी पुत्री श्रीनाथ कोरी निवासी कोराव जनपद प्रयागराज

प्रथम पक्ष राजकुमार प्रजापति पुत्र किशोरी निवासी चपगहना थाना पडरी द्वितीय पक्ष सरिता देवी पुत्री छोटेलाल निवासी घोरावल जनपद सोनभद्र

प्रथम पक्ष -शकुंतला पुत्री स्व0 हीरालाल विश्वकर्मा निवासी वेदऊर थाना हलिया
द्वितीय पक्ष -ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र हरिशंकर विश्वकर्मा निवासी खैरा थाना जिगना

प्रथम पक्ष -अपराजिता सिंह पुत्र अमरदेव निवासी कदवा थाना चुनार द्वितीय पक्ष -इंद्र कुमार सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी फिरोजपुर थाना चुनार

प्रथम पक्ष -रीता देवी पुत्री रामनारायण निवासि सिरसी बघेल थाना कोतवाली देहात
द्वितीय पक्ष -कपिल देव पुत्र रमाशंकर निवासी मुजेहरा कला थाना चील्ह को मिलवाया गया

नगर के पुलिस लाइन में बने परिवार परामर्श केन्द्र में आज रविवार को की गयी उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक सीमा सिंह, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव व सदस्यगण कृष्ण कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
मीरजापुर विन्ध्याचल में*शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान प्रथम दिन कुल 18 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया*

विन्ध्याचल आज रविवार से प्रारम्भ शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया खोया-पाया केन्द्र अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता व तत्परता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े अब तक कुल 18 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया, जिनमें रविवार को मिलाये गये 18 लोग भी सम्मिलित रहे। रविवार को मेले में बिछड़े नानमुन शुक्ला पुत्र रामबहादुर शुक्ला निवासी चक्कीड़ीह जनपद बलरामपुर, आशीष पुत्र नरेन्द्र निवासी गया बिहार, चन्द्रशेखर पुत्र श्रीदेवी निवासी सोरांव जनपद प्रयागराज, रामरती पत्नी हीरामनी निवासी राजापुर लालगंज मीरजापुर, रामचरण पुत्र जगन निवासी कुत्तुलपुर थाना पीपरपुर जनपद सुल्तानपुर सहित 18 आदि को मिलाने में खोया पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया पाया केन्द्र द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारण कराकर मेले में बिछड़े परिजनों को सूचित करते हुये मिलाया गया।

Translate »