जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 में ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश

शारदीय नवरात्र मेला-2019

मिर्जापुर। 29 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 7 आक्टुबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद व वाह्य जनपदों से आने वाले पुलिस बल की ब्रीफिंग आज दिनांक 28-09-2019 को सेमफोर्ड स्कूल नटवां में जिलाधिकारी मीरजापुर महोदय व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा की गयी तथा सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
उक्त ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी अच्छी वर्दी धारण करेंगे व अनुशासित रहकर ड्यूटी करेंगे। सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को न छोड़ें, समय से ड्यूटी स्थल पर पहुंचें तथा अपने प्रतिस्थानी के पहुँचने के बाद ही ड्यूटी स्थल छोड़ा जाय। किसी व्यक्ति के खो जाने पर उसे खोया पाया केन्द्र तक पहुचाने में उसकी सहायता करें। ड्यूटी पर कदापि न सोयें। दर्शनार्थियों के साथ विनम्रशील व सहयोगपूर्ण व्यवहार करें, किसी भी व्यक्ति के बीमार/बदहोश हो जाने पर मेला कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें। निष्ठा एवं कुशलता से ड्यूटी करें, अपने साथ ड्यूटी कार्ड अवश्य रखें ड्यूटी पर सतर्क रहें तथा मोबाईल का अनावश्यक उपयोग न करें। बिना नोडल अधिकारी की अनुमति के आपस में ड्यूटी कदापि न बदलें।
दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशीलता व मित्रवत व्यवहार करते हुए पुलिसिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

Translate »