मिर्जापुर में अपराधियों पर की गई कार्यवाही

मीरजापुर।मीरजापुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 1 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान, जिनमें थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार-* अभियान के क्रम में उ0नि0 भारत भूषण सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज व उनके सहयोगी गश्त/चेकिंग में थे की इस दौरान वारण्टी *गणेश सोनकर पुत्र दयाराम सोनकर निवासी महुवरिया थाना कोतवाली शहर * को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. शिवपूजन पुत्र राम सरिले निवासी मुजेहरा कला थाना चील्ह
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. धीरज सिंह पुत्र शिवनाथ निवासी जोगीपुर थाना कछवां
*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालान:-*
1. धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बघोलन सिंह पुत्र कट्टर सिंह निवासी मुस्खुरा थाना लालगंज शामिल हैं

मीरजापुर में थाना अहरौरा क्षेत्र के अन्तर्गत हुई हत्याकाण्ड का खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल आरोपी महिला गिरफ्तार व एक कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) बरामद*

मीरजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के कुशल नेतृत्व मे बीते आठ सितंबर की रात्रि में ग्राम सरसवापर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुरारी मिश्रा की हत्या कर दिया गया था जिसका खुलासा आज शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रकार वार्ता में किया उन्होंने बताया कि हत्या के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर इसी माह नौ सितम्बर को मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मु0अ0सं0 134/19 धारा 302 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था । एसपी ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष अहरौरा व उनकी टीम द्वारा टीम गठित कर, हत्या के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने वाले अपराधी के सम्बन्ध में अथक प्रयास किया गया उन्होंने बताया कि विवेचना से ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा पत्नी स्व0 मुरारी मिश्रा द्वारा अपने पति को अन्य महिला के साथ नाजायज सम्बन्ध को लेकर लगातार घर में विवाद होता था घर में आर्थिक तंगी भी है, मृतक नशेड़ी भी था मृतक द्वारा चैत्र नवरात्र से पहले अपनी पत्नी को पत्थर से मारा भी गया था उस समय मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा द्वारा अपना सिन्दुरदान गुस्से में जलाने की बात बतायी । उन्होंने कहा कि प्रतिदिन के गृह कलह एवं मारपीट से आजिज आकर अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी । एसपी द्वारा बताया गया कि आरोपी महिला द्वारा जुर्म स्वीकार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करायी गयी । कुल्हाड़ी को मिट्टी में छुपा रखा था । जिसको आज शुक्रवार को सुबह समय 06.30 बजे प्रातः उसके घर सरसवापर से ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं आरोपी महिला की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया है । गिरफ्तार हुई आरोपी इसी थाना क्षेत्र के सरसवापर ग्राम की नीलम मिश्रा पत्नी मुरारी मिश्रा जिसके पास से आलाकत्ल एक कुल्हाड़ी बरामद किया गया पुलिस अधीक्षक ने बताया
*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-मे*
थानाध्यक्ष राजेश जी चौबे – उ0नि0 विमलेश कुमार सिंह – उ0नि0 तेजबहादुर राय – हे0का0 अवधेश यादव-हे0का0 चन्द्रशेखर सिंह – का0 भानू प्रताप सिंह यादव – का0 रत्नेश यादव – का0 विनय यादव म0का0 रेखा यादव का योगदान रहा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनावरण कर घटना में संलिप्त आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 5000/- से पुरस्कृत किया गया ।*
: * भारी बारिश होने के कारण जनपद में शुक्रवार को हुई क्षति के सम्बन्ध में विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा कृत सराहनीय कार्य-*जिसमें
• *थाना मड़िहान-*क्षेत्र के राजेश हरिजन पुत्र रामनाथ हरिजन निवासी भागलपुर चौखड़ा थाना मड़िहान उम्र 40 वर्ष लगभग जो कच्ची दीवार के सहारे पन्नी लगाकर सो रहे थे की तेज बारिश के कारण दीवार गिर गयी। जिसमें मामूली चोंट लगी है मौके पर चौकी प्रभारी राजगढ़ केदारनाथ मौर्या व पीआरवी मौके पर पहुच कर डॉयल 108 एम्बुलेंस बुलवाकर हॉस्पिटल पहुचाया गया ।
• *थाना कोतवाली कटरा-क्षेत्र* के पंडित गुप्त राम आदर्श इण्टर कॉलेज शुक्लहा के बगल में श्रीमती दुलारी देवी का कच्चा मकान था जो तेज बारिश के कारण गिर गया है। इस मकान में कोई रहता नही था किसी के हताहत होने की खबर नही है। मौके पर पीआरवी 1086 का0 आशीष सिंह, होमगार्ड रामधनी द्वारा मौके पर मुआयना किया गया ।
• *थाना कोतवाली देहात-*क्षेत्र में कच्चा दिवाल गिरा कोई हताहत नहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण राजन सरोज पुत्र होरीलाल सरोज निवासी चपऊर कला स्थानीय थाना का भारी बारिश के कारण कच्ची दीवार गिर गयी। थाना प्रभारी मौके पर गये थे किसी के हताहत होने की खबर नही है।

Translate »