कनाडा से मेडल जीतकर जनपद वापसी पर रेलवे स्टेशन पर निधि का जोरदार स्वागत किया गया

मिर्जापुर

कनाडा से मेडल जीतकर जनपद वापसी पर रेलवे स्टेशन पर जनपद के गणमान्य एवं खिलाड़ियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर तिरंगे झंडे और ढोल बाजे के साथ निधि का जोरदार स्वागत किया गया निधि को स्टेशन पर पहुंचते ही फूल मालाओं से लाद कर उसका स्वागत किया गया।

रेलवे स्टेशन पर भारत माता की जय निधि सिंह पटेल जिंदाबाद के नारों से स्टेशन गूंज उठा स्टेशन पर राजबहादुर सिंह निर्मला राय शाम लता जी मधु सैलानी जी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह मरकाम राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह साक्षी शशि एवं संतोष कुमार राजकुमार यादव जी, मनोज सेठ नितेश जी लाल बहादुर सिंह तेज बहादुर सिंह आदि लोगों ने नगर स्टेशन पर स्वागत कर काफिले के साथ शुक्ला स्थित ब्रह्माकुमारी सेंटर पर निधि पहुंची जहां पर बड़ी दीदी ने निधि का विजय मुकुट पहनाकर स्वागत किया एवं नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोगों ने निधि का जोरदार स्वागत किया और आगे आने वाले भविष्य में खिलाड़ियों को सहयोग का

आश्वासन दिया वहां से निधि काफिले के साथ चुनार के लिए रवाना हो गई जहां पर पहले से लोगों ने निधि के स्वागत के लिए तैयार थे स्वागत में बनारस से आए हुए अवधेश जी निर्मल प्रधान प्रशांत कुमार स्वागत के वहां से फिर निधि जुलूस के साथ कैलहट में ढोल बाजे के साथ प्रदीप कॉलेज पहुंची जहां पर सामूहिक रूप से राजदीप कॉलेज के प्राचार्य एवं छात्रों द्वारा कोच कमलापति त्रिपाठी और निधि सिंह पटेल का स्वागत गीत द्वारा बुके देकर माला पहनाकर स्वागत किया गया वहां से निधि काफिले के साथ एवं ढोल बाजे के साथ पचरा गांव के लिए प्रस्थान कर गई जहां पर लोग पहले से ही बेसब्री से निधि का आरती उतारने के लिए इंतजार कर रही हैं।

कोच
कमला पति त्रिपाठी

Translate »