उपेक्षित पड़ा चुर्क सरकारी बस स्टैंड,आम जनमानस परेशान

सोनभद्र।यह कभी गुलज़ार रहने वाले सिमेंट फैक्ट्री चुर्क का सरकारी बस स्टैंड है।

आज यह अपनी दुर्दशा की कहानी स्वयं बयान कर रहा है। आज के कुछ दशक पहले राबर्टसगंज से होकर चोपन की तरफ जाने वाली तथा चोपन से होकर राबर्टसगंज आने वाली सभी बसें चुर्क से होकर ही आती जाती थी।

जिससे चुर्क व उसके अगल बगल के सैकड़ों गावों की जनता को काफी सहूलियत होती थी तथा चुर्क में स्थित इंटर कॉलेज में सरकारी बसों से पढ़ने के लिए आते थे और आज इस कालेज में पढ़े छात्र देश विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं।

आज चुर्क में सिमेंट फैक्ट्री के साथ साथ पावर प्लांट, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिग्री कालेज, पुलिस लाइन आदि स्थापित हैं जिसमें हजारों लोग कार्यरत हैं लेकिन उनके लिए यात्रा का कोई समुचित साधन नहीं है जो बहुत ही दुखद है।

Translate »