पुण्यतिथि पर याद की गई समाजसेविका विंध्यवासिनी देवी

13 अक्टूबर को होगा याद में निर्मित प्रवेश द्वार व स्मृति हॉल का उदघाटन

औरंगावाद। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन के दिवंगत पूर्व वरिष्ठ सदस्या एवं समाजसेवीका स्व. विंध्यवासिनी देवी को उनके दूसरी पुण्यतिथि पर स्थानीय सतेंद्र नगर औरंगाबाद में श्रधांजलि सभा एस एन सिन्हा कॉलेज के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सिधेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता एव सूरज कुमार पाण्डेय की संचालन में आयोजित कर श्रधांजलि दी गई। संगठन के विस्तार में उनके सहयोग को याद करते हुए अतिथियों ने कहा की वे परोपकारी एवं नेक दिल वाली महिला थी जो गरीबो व असहायों का हमेशा ख्याल रखती थी। उनके असमय चले जाने से संगठन तथा समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। संगठन सूत्रों ने बताया की उनकी पैतृक गांव रोहतास जिले के पांडेय डीही में पिछले साल आयोजित उनकी पहली पुण्यतिथि पर उपस्थित मुख्यअतिथि रोहतास जिला विधिज्ञ प्राधिकार के सचिव सब-जज आशुतोष कुमार एवं चेनारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनन्द द्वारा उनकी यादगार में गांव में प्रवेश द्वार एवं स्मृति हॉल का निर्माण कराने की घोषणा की गई थी जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, उदघाटन आगामी 13 अक्टूबर को किया जायेगा। उक्त अवसर पर वरिष्ट नागरिक सह श्रवणपुत्र सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।श्रधांजलि देने वालों में रामायण पांडेय “एलौंन”, ग्रामीण कार्य विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ई ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ महेंद्र पाण्डेय, रामबिलास सिंह, प्रो रामाधार सिंह, प्रो शिवनारायण सिंह, पुरुषोत्तम पाठक, सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, शिवपूजन सिंह, कृष्ण देव पाण्डेय, श्रीराम अम्बष्ट, राजद नेता उदय उज्ज्वल, अमित कुमार सिंह, सूरज कुमार पाण्डेय, गीता पाण्डेय, भास्कर प्रकाश, कृष्ण राज, मोहित कुमार, रमेश यादव, राजीव प्रताप सिंह, बमेंद्र कुमार सिंह, मनोरजन कुमार, यूथ कांग्रेस के प्रकाश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, सुमित कुमार, रंजन कुमार वर्मा, शंकर कुमार यादव, सूरज कुमार पाण्डेय, सहित कई लोग शामिल थे। उधर डीही, भभुआ एवं बैंगलोर में भी स्व.विन्ध्यवासिनी देवी को याद कर श्रधांजलि दी गई।

Translate »