झारखंड।

रांची ।एटीएस ने तीन साल से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड आतंकवादी मो. कलीमुद्दीन मुजाहिरी को गिरफ्तार कर लिया।बताते चले कि एटीएस एसपी विजयालक्ष्मी ने बताया कि कलीमुद्दीन का संबंध अलकायदा से है और इसे मुखबीर की सूचना पर चारो तरफ छावनी में तब्दील कर जमशेदपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को कलीमुद्दीन से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीहैं।
एडीजी के अनुसार, कलीमुद्दीन आतंकी मो. अब्दुल रहमान अली खान उर्फ हैदर उर्फ मसूद उर्फ कटकी का सहयोगी है। इसका जेहाद के लिए लोगों को प्रेरित करना मुख्य काम था। कलीमुद्दीन पर आरोप है कि वो युवाओं को जेहाद के लिए प्रेरित कर संगठन में जोड़ता और देश के बाहर विभिन्न आतंकवादी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप में भेजा करता था। आतंकी कटकी को भी पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। फिलहाल, वहतिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal