नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए मेंढर सेक्टर के बालाकोट में गोलीबारी की है।बताते चले कि सीमारेखा पर कश्मीर के पूंछ के अंतर्गत आने वाले बालाकोट में शाम के करीब 4.15 बजे पाकिस्तान की ओर से मोर्टार के साथ हल्के हथियारों से गोलाबारी की गई है। सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षाबलों के जवान पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
पाकिस्तान भारतीय सीमा में घुसपैठियों को भेजने के लिए इस तरह से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। लेकिन भारतीय सुरक्षाबलों की सक्रियता की वजह से अभी तक पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका है। इससे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भी बालाकोट में फायरिंग के साथ मोर्टार दागे थे।
गौरतलब है कि कश्मीर ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट है और वह अपना गुस्सा निकालने के लिए इस तरह की तमाम हरकतें कर रहा है।भारत सरकार द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीमापार से गोलीबारी और बमबारी कर रहा है।