सोनभद्र। भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में गुरुवार को सपाइयों ने किया लेबर तिराहे पर विरोध प्रदर्शन । वही समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद चौबे ने बताया कि प्रदेश में व देश मे चल रही भाजपा सरकार जो जन विरोधी सरकार है वही प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने के बाद भी यहाँ के नवजवानों , बेरोजगारों ,

किसानों, ब्यापारियों , सहित आम जन की विरोधी सरकार हैं यह अब हर आम जनता जान चुकी हैं । वही श्री चौबे ने बताया कि भाजपा सरकार की नीतियां आम जनता को लेकर कितनी विरोधी हैं वह यह आम जनता यह जान चुकी हैं इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुच चुका है डीजल पेट्रोल के तो भाव अब आसमान छू रहे हैं वही यही नही आम जनता को गैस के दामों में वृद्धि , नए मोटर एक्ट की यह गलत फरमान कहि न कही देश की जनता के हिट विरोधी हैं जिसको लेकर प्रदेश व देश की जनता आक्रोशित हैं आगामी होने वाले चुनाव में उसका बदला लेगी । इस मौके पर आशीष सुक्ला, चन्द्र बलि सिंह पटेल, सकथा प्रसाद, रिकू, राजकुमार, सूरज, वीरेन्द्र, रमेश पटेल, हरिशकर विश्कर्मा, इंद्र लाल, वीरेंद्र, ललित, रिकू यादव, राज कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal