खेल कूद प्रतियोगिता में महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी अव्वल

दुद्धी। स्थानीय कस्बे के टॉउन क्लब मैदान पर रविवार को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस खेल कूद प्रतियोगिता में जिले भर के सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। रविवार को दुद्धी खेल मैदान पर मुख्य अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रामजीत यादव और अध्यक्षता डॉ राजकिशोर के हाथों स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। जिले स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान महावीर सरस्वती शिशु मंदिर दुद्धी को प्राप्त हुआ जबकि दूसरे स्थान पर महावीर सरस्वती शिशु मंदिर विंढमगंज तथा तीसरे स्थान पर महावीर सरस्वती शिशु मंदिर कुदरी रहा। इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर की संस्था से दुद्धी, विंढमगंज,कोन, चोपन,म्योरपुर, कुदरी,शाहगंज आदि विद्यालय प्रतिभाग किये।
मुख्य अतिथि डॉ रामजीत यादव ने कहा कि खेल कूद प्रतियोगिता से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता हैं तो वही बच्चों में स्पर्धा की भावना विकसित होती हैं।प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने बताया कि यहाँ खेल में जो विद्यालय के बच्चे प्रथम आएं हैं वो प्रांतीय खेल कूद प्रतियोगिता जौनपुर में प्रतिभाग करेंगे।इस दौरान राजकीय पी जी कॉलेज के प्रो डॉ रामजीत यादव,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राजकिशोर,जिला प्रचारक ओमप्रकाश,प्रबन्धक श्यामजी सिंह ,आयोजक अनिल तिवारी दुद्धी, जितेंद्र तिवारी विंढमगंज, दिलीप कुमार कोन, रामसुंदर जी कुदरी के प्रधानाचार्य के अलावा भगवानदास, राजू, बालकृष्ण जायसवाल, डॉ के के चौरसिया सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Translate »