जीआरपी मिर्जापुर में चंबल एक्सप्रेस की जनरल बोगी से तोते का जखीरा पकड़ा

उत्तर प्रदेश
मिर्जापुर। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने चंबल एक्सप्रेस डाउन की जनरल बोगी से तस्करी कर ले जाए जा रहे 1250 तोते बरामद किए।तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका।जीआरपी ने बोगी के अंदर सात पिंजड़ों में रखे तोतों को बाहर निकालकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के लोगों ने तोता को लेकर जंगल में छोड़ दिया. जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया

जीआरपी प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि चंबल एक्सप्रेस में पीछे की जनरल बोगी में अवैध रूप से तोतों को पिंजरे में ले जाकर बेचा जाएगा. रात को मंगलवार की रात साढ़े 10 बजे ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची तो इंजन के पीछे जनरल बोगी में तलाशी ली गई। बोगी में सीट के नीचे सात लोहे के पिंजड़े लगभग 1250 देशी तोते बंद थे। बोगी में बैठक यात्रियों व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की गई

पूछा गया कि तोता को किसका है और कहां लेकर जा रहा है।इस संबंध में किसी ने कुछ नहीं बताया. लोहे के सातों पिंजड़ों को ट्रेन से उतरवाकर थाने पर लाया गया. इसके बाद वन विभाग के रेंजर को सूचना दी गई. रेंजर अजय सिंह ने तोता को अपने कब्जे में ले लिया. बताया कि तोता को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा. जीआरपी प्रभारी उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Translate »