
सिगरौली।इलाज के समय जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती विजयलक्ष्मी राय की अगुवाई में बीना-कृष्णशिला चिकित्सालय में यह शिविर लगाया गया।
श्रीमती राय ने स्वयं सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का आगाज किया और कहा कि रक्तदान जीवन दान से कम नहीं हैं तथा हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।

शिविर में प्रेरणा महिला समिति की सदस्याओं और अन्य प्रतिभागियों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया।

बीना-कृष्णशिला अस्पताल की डॉ॰ मंजुला, डॉ॰ तीरू एवं अस्पताल के स्टाफ और प्रेरणा महिला की श्रीमती पुष्पा सिंह, सीमा त्रिपाठी, चन्द्रिमा साहू, श्रीमती जानकी स्वामी एवं श्रीमती दीप्ती जैन ने शिविर के आयोजन में योगदान दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal