प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद के गनेशीपुर गांव के मजरे अजोरवा मे कक्षा छह के छात्र की नदी मे डूबने से मौत हो गई। पुलिस और ग्रामीणो की आपसी सहमति से शव का दाह संस्कार कर दिया गया है। घटना बीते शुक्रवार की शाम की है।
कोतवाली हंडिया के गनेशीपुर के मजरे आजाेरवा गांव निवासी अनुराग यादव 11 वर्ष पुत्र अरविंद कुमार गांव के एक निजि विद्यालय मे कक्षा छह का छात्र था। शुक्रवार की शाम वह पास स्थित नदी मे नहाने और भैंस चराने गया था। वह नदी के किनारे कुछ कर रहा था कि उसका पर फिसल गया और वह सर के बल नदी में गिर गया और सर धसने से उसकी मौत हो गयी जिसके कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। पहले तो परिजनो ने इधर उधर काफी तलाश किया।लेकिन उसका पता नही चल पाया । नदी मे से शुक्रवार दोपहर बाद उसका उपर आ गया। देख रहे ग्रामीणो ने शव को बाहर निकाला । पुलिस को बिना जानकारी दिये शव का दाह संस्कार परिजनो ने शुक्रवार की शाम कर दिया। मृतक दो भाइयो मे छोटा था। उसका बड़ा भाई अंशु है। मृतक का पिता मुंबई मे रहकर नौकरी करता है। घटन के बाद से घर की महिलाओ का रो रोकर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal