ओबरा बाजार में चल रहे क्रमिक अनशनकारियों को सावित्री देवी ने दिया समर्थन

ओबरा-जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्बेडकर चौराहा पर 27 अगस्त से चल रहे।ओबरा बाजार बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चल रहे क्रमिक अनशनकारियों को आज महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा अपने संगठन के माध्यम से समर्थन देकर हौसला बढ़वाया।ओबरा बाजार के व्यापारी गण व उनके मकान व दुकान हटाने का आदेश न्यायालय उप जिलाधिकारी रावर्ट्सगंज द्वारा दिया गया है।सावित्री देवी ने पूरे वार्ड में घूम उनके समस्याओं को देखा और कहा की यहां पर व्यापारीगण रहवासी लगभग 40 वर्षों से दुकान मकान बनाकर अपने परिवार का ईमानदारी पूर्वक जीविकोपार्जन करते चले आ रहे हैं।इस क्षेत्र में आदर्श नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक लाखों रूपये की लागत से आरओ प्लांट,खड़ंजा व रहवासियों के पीने के लिये पानी कनेक्शन व संबंधित विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन,स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय व प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पीएम आवास व वर्तमान सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ दिया गया है। रहवासियों के अनुसार कुल 193 लोगों को खाली कराने को लेकर नोटिस दिया गया है। अगर यहां से सभी दुकान और घर हटा दिए जाएंगे तो लगभग हजारों लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। इस संबंध में सावित्री देवी ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, उपजिलाधिकारी,परिवहन विभाग को आज पत्र,मेल के माध्यम से पूरी जानकारी अवगत कराते हुए इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी जनमानस की मांग को देखते हुए उचित कार्रवाई की मांग किया गया।जिससे कि दुकानदार भाईयों व रहवासियों को भुखमरी और गरीबी की स्थिति ना हो।

Translate »