चंडीगढ़
चंडीगढ़।इंडियन फुटबॉल को 55 से ज्यादा इंटरनेशनल फुटबॉलर देने वाले चंडीगढ़ को बड़े इवेंट की मेजबानी मिली है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का कैलेंडर रिलीज कर दिया और इसमें चंडीगढ़ को नॉर्थ जोन क्वालिफायर संतोष ट्रॉफी की मेजबानी दी गई है। एआईएफएफ ने चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन की मेजबानी सौंपी है और सिटी में होने वाली नॉर्थ जोन संतोष ट्रॉफी के बाद दो टीमें फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाइंग करेंगी।
चंडीगढ़ के अलावा साउथ जोन की मेजबानी आंध्र प्रदेश को, ईस्ट की आेडिशा को, वेस्ट की दम एंड दियू को और नॉर्थ ईस्ट की मेघालय को मिली है। चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट केपी सिंह ने कहा कि हमारे शहर को एआईएफएफ ने बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी है और पहली बार इस ट्रॉफी के मैच चंडीगढ़ के मैदान पर खेले जाएंगे। पहले कमेटी ने चंडीगढ़ को लिस्ट में शामिल नहीं किया था लेकिन एआईएफएफ के जनरल सेक्रेटरी कुशाल दास ने चंडीगढ़ के फुटबॉल की काफी तारीफ की और हमारी रिक्वेस्ट पर चंडीगढ़ को संतोष ट्रॉफी की मेजबानी सौंप दी। ये चंडीगढ़ के लिए बड़ी बात है। हम अंडर-17 और अंडर-19 नेशनल भी कराना चाहते थे और हमने इसके लिए बात भी की थी, लेकिन उन्होंने हमें इससे भी बड़ी चैंपियनशिप कराने का मौका दे दिया।
नए स्टेडियम में होंगे मैच… संतोष ट्रॉफी के लिए कम से कम दो अच्छे फुटबॉल ग्राउंड चाहिए होंगे। प्रेसिडेंट केपी सिंह ने कहा कि हमने अभी तक दो ग्राउंड शॉर्टलिस्ट किए हैं जिसमें सेक्टर-17 में बन रहे नए स्टेडियम के साथ-साथ सेक्टर-46 फुटबॉल ग्राउंड शामिल है। सेक्टर-17 स्टेडियम अगले साल शुरुआत तक रेडी हो जाएगा। स्टैंड बाय के तौर पर कई और ग्राउंड भी हैं। इन ग्राउंड में सेक्टर-7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-42 फुटबॉल ग्राउंड और पीयू ग्राउंड शामिल हैं।
चंडीगढ़ का फुटबॉल बेस्ट… केपी सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ का फुटबॉल किसी तारीफ का मोहताज नहीं हैं और यहां का टैलेंट देश की हर टीम में आपको देखने को मिल जाएगा। संतोष ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी से यहां पर प्लेयर्स को मोटिवेशन मिलेगी और पेरेंट्स भी गेम से प्रभावित होंगे। नॉर्थ जोन संतोष ट्रॉफी में आठ टीमें खेलेंगी। चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी के चीफ कोच और इंडियन टीम के कैप्टन रहे हरजिंदर सिंह भी इसे बड़ा मौका मानते हैं। उन्होंने कहा कि इस मौके से चंडीगढ़ के फुटबॉल को एक लेवल आगे जाने का मौका मिलेगा। हम इसके जरिए कई और प्लेयर्स को गेम के साथ जोड़ सकेंगे।