सत्यदेव पांडे
चोपन (सोनभद्र) – स्थानीय प्रीतनगर ग्रेवाल पार्क में सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी के जादूगर भारत रत्न मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती के उपलक्ष्य में ग्रेवाल पार्क में ग्रेवाल क्लब के सानिध्य मे बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप अग्रवाल , भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह,धर्मेंद्र जायसवाल को ग्रेवाल क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात

अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय कराया गया । वहीं रोमांचक मुकाबले में चोपन व अनपरा की टीम फाइनल में पहुंचीं फाइनल के रोमांचक मुकाबले में अनपरा की टीम ने चोपन की टीम को 2-1 से पराजित किया । विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रवाल व धर्मेंद्र जायसवाल द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मैच में रेफरी की भूमिका रेल कर्मचारी इण्टर कालेज के खेल प्रशिक्षक संतोष तिवारी तथा स्कोरर की भूमिका रिषु सिंह ने निभाई । इस अवसर पर

मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रवाल ने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा जीवन में खेलों के महत्व और आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर प्रशांत यादव, सर्वजीत यादव , महाजन विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, हर्ष गुप्ता, मनीष जायसवाल सहित ग्रेवाल क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal