
राजस्थान
जयपुर।प्रदेश की 10 बड़ी यूनिवर्सिटी, 200 से ज्यादा सरकारी और1000 प्राइवेट काॅलेजाें में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो गईहै। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वोट डाले गए। मतगणना कल यानी बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगीहाेगी। शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।
चुनावी अपडेट
- नैनवां महाविधालय मे चुनाव शान्तिपुर्वक सम्पन्न हुआ। यहां कुल 82.94 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशियों की मौजूदगी में मत पेटियां सील की गई।
- बारां स्थित गर्ल्स पीजी कॉलेज में नारेबाजी के दौरान मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भीड़ के बीच फंस गई। करीब 15 मिनट तक एम्बुलेंस फंसी रही। जिसे कुछ छात्र-छात्राओं ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से बाहर निकाला।
- झालावाड़ के पीजी कॉलेज में एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में झड़प। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों को खदेड़ा।
- विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस ने 4 छात्रों को हिरासत में लिया। एजेंट बनकर परिसर में घूम रहे छात्रों के पुलिस ने फाड़े पास।
- सुबह 11 बजे तक राजस्थान युनिवर्सिटी को वोटिंग प्रतिशत 17 फीसदी रहा। वहीं महाराजा कॉलेज में 34 परसेंटेज और महारानी कॉलेज में 17 परसेंटेज रिकॉर्ड किया गया।
- कोटा के कॉलेज में एक लड़की के पास जांच के दौरान एक चाकू मिला। जिसे उसने अपनी सुरक्षा के लिए साथ रखा हुआ था। चाकू को गेट पर जमा करने के बाद ही लड़की को अंदर एंट्री दी गई।
- उदयपुर में रुक रुककर बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इस दौरान कई छात्र बारिश में भीगते हुए वोट डालने पहुंचे।
- बीकानेर के डूंगर कॉलेज में दो फर्जी वोटर पकड़े गए। इसमें एक कॉलेज के मतदान केंद्र के अंदर वोट डालते समय पकड़ा गया।
- वहीं, भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में पहली बार प्रत्येक मतदाता की मतदान कर्मी द्वारा मोबाइल से फोटो लेने पर ही मतदान करने दिया गया।
- छात्रसंघ चुनाव के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। छात्र-छात्राओं को आईकार्ड देखकर ही कॉलजे में एंट्री दी जा रही है।
- काॅलेजाें में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महासचिव व संयुक्त सचिव जबकि विवि में इनके अलावा शाेध प्रतिनिधि के पद के लिए भी वोटिंग की जा रही है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर 5 प्रत्याशी मैदान में हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal