
चकयां,नगवां,सोनभद्र।आज दिनांक 27 अगस्त को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शासन द्वारा गुणवत्तापूर्ण निः शुल्क ड्रेस का वितरण एवं विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों द्वारा स्व्यं के प्रयास से स्थापित ‘स्वामी विवेकानन्द परिषदीय पुस्तकालय’ का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राबर्ट्सगंज विधायक श्री भूपेश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र मा0 अमरेश पटेल के साथ साथ श्री अजीत चौबे,श्री आलोक सिंह भी मौजूद रहे।
*विद्यालय के प्र0 अ0 श्री चिंतामणि सिंह एवं शिक्षक श्री अरुणेश पाण्डेय द्वारा बुके देकर अतिथि गण का स्वागत किया गया।इसके पश्चात बच्चों की परेड टीम द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी गयी।बच्चोद्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।रविता कुमारी कक्षा 8 ने ‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया….’ गीत पर मोहक प्रस्तुति दी।

उक्त अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेधावी बच्चों में प्राथमिक से सत्र 2018-19 के टॉपर रहे सतीश कुमार एवं उच्च प्रा0 से रवि कुमार को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।इस दौरान तीन विशिष्ट बालकों विकास कुमार,अर्जुन एवं कु0 नेहा को विगत 4 वर्षों से लगातार उपस्थिति के कारण ‘सर्वाधिक उपस्थिति पदक’ दिया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में विद्यालय सञ्चालन,गुणवत्ता,पठन पाठन एवं विद्यालय के प्रति अध्यापकों के कार्य व्यवहार की प्रशंशा की।अतिथिजनों को स्मृति स्वरूप् प्रा0 विद्यालय चकयां के शिक्षक अरुण त्रिपाठी एवं राधेश्याम पाल द्वारा रचित साझा काव्य सन्ग्रह ‘कविता सोनभद्र’ एवं ‘काव्य कुँज’ की प्रतियाँ भेंट की गयीं।इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में स्थापित ‘स्वामी विवेकानन्द परिषदीय पुस्तकालय’ का उद्घाटन कार्य सम्पन्न हुआ।पुस्तकालय में लगभग 650 पुस्तकों को देखकर व्यवस्था से प्रभावित होकर हर्ष प्रकट करते हुए सदर विधायक मा0 भूपेश चौबे एवं अन्य जनों ने इस प्रयास को सराहनीय बताया।अंत में पौधरोपण करने के पश्चात कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।

*इस अवसर पर ,नगवां के abrc श्री अतुल चतुर्वेदी,श्री अरविन्द पाण्डेय,श्री ओम प्रकाश,पू0मा0 शि0 सन्घ से श्री महेंद्र जायसवाल,ग्राम प्रधान एवं SMC अध्यक्ष चकया एवं विद्यालय के अध्यापक गण प्रभात कुमार,राधेश्याम पाल,प्रदीप गुप्ता एवं भारी संख्या में अभिभावकजन मौजूद रहे।कार्यक्रम का सञ्चालन शिक्षक अरुण त्रिपाठी ने किया।*
इसके पूर्व सदर विधायक द्वारा चतरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भी सदर विधायक द्वारा यूनिफार्म का वितरण किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal