विधवा 3 बच्चों की माँ चंदा न्याय की लगाती गुहार,जिला प्रशासन मदद करें*

अगर नही मिला न्याय तो न्यायालय में जन सहयोग से कराउंगी उसके हिस्से के जमीन को लेकर मुकदमा

रावर्ट्सगंज।जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी कार्यालय में जनसेविका सावित्री देवी से एक विधवा असहाय महिला से मुलाकात हुयी।चंदा देवी पत्नी स्व संजय निवासी ग्राम सनवट पोस्ट पन्नूगंज थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र की निवासी है।जिसके पति संजय पुत्र राम मूरत की मृत्यु लगभग 1 वर्ष पूर्व हो गया है चंदा देवी पति के मृत्युपरान्त गाँव में मजदूरी कर अपने बच्चों का जीविकोपार्जन करती है।जिसके 3 बच्चे है अंकित उम्र 7 वर्ष,अंजली 5 वर्ष,अनुराधा 2 वर्ष के है। लेकिन पति के मृत्यु के बाद घर मे रहने को कमरा तो मिला है लेकिन अन्य कोई मदद एक परिवार बहु के नाते नही करते।चंदा देवी का ससुर राम मूरत पुत्र कयर, सास रेशमी द्वारा पूरी जमीन बेच कर हमें यहां से हटाने का विचार है।और अपने वो सब अन्य गाँव मे कही और बसने की फिराक में लगे है।पीड़ित महिला को जिलाधिकारी सभागार में देख महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने इस संबंध में उसकी शिकायत डीएम ,एसपी,उपजिलाधिकारी को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिये शिकायत किया गया जिससे असहाय दुखियारी की मदद हो सके।

Translate »