म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेरी में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के घर के सामने शुक्रवार को फलदार और इमारती पौधे रोपे गए।ग्रामीणों को पौधों को बचाने की सलाह दी गयी।ग्राम पंचायत विकास अशिकारी सुरेन्द्र ने बताया कि गांव में दो दर्जन लोगों को आवास मिला है उनके घर के सामने पौध रोपण किया गया और सलाह दी गयी कि वे शुद्ध वातारण और पर्यावरण संरक्षण के लिए रोपे गए पौधे का पुत्र की तरह कम से कम तीन साल देख भाल करे। आह्वान किया कि बुढ़ापे को ध्यान में रख कर भी पौध रोपण जरूरी है।15 साल में पौधे पेड़ बन कर तैयार हो जाएंगे और मुसीबत के समय बेच कर सुख दुख में उपयोग कर सकते है। मौके पर सुरेन्द्र,बबलू ,दिनेश ,रामु सुनील राम प्रसाद,आदि रहे