
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) इलाके में लगातार हो रही बारिश से मंगलवार को कई लोगो के कच्चे मकान गिर गए। काजरपानी जरहा निवासी कमलेश पुत्र जगरनाथ का कहना हैं कि इस तरह तीन दिनों से हो रही बरसात से हम गरीबो के लिए मुसीबत बढ़ा दी हैं इस तरह बरसते पानी ने मेरा घर गिरा दिया अब हम लोगों को रहने की परेशानी हो गई हैं। इसी प्रकार आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत लीलाडेवा में भी बारिश के चलते मंगरु,मखंचु पुत्रगण दूधनाथ, छोटेलाल, पिंटू पुत्रगण स्व.बालगोविंद के घर के पास 2009-10 में सिंचाई कूप का निर्माण हुआ था जो बरसात में भरकर टूट गया जिससे उसका पानी घर मे घूस गया और सभी के कच्चे के मकान गिर गए। इसी गावँ के रामऔतार पुत्र मेवालाल और मानसिंह के भी घर बरसात के पानी गिर गए। सभी ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रार्थना किया है कि हम लोगो को भी सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलवाया जाय जिससे फिर से हम लोग घर बनवा सके।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal