—अनिल बेदाग—मुंबई : पोस्टर से जुड़ा ग्लैमर और तीन नए चेहरे। जी हां, बीलाइव म्यूजिक के पहले गाने ‘लक्क बूम बूम’ का पहला संगीत पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इस संगीत पोस्टर में एंटरटेन्मेंट का भरपूर मसाला है। संगीत पोस्टर बहुत ही सुन्दर और बोल्ड नजर आ रहा है। इस पोस्टर में अभिनेत्री युविका चौधरी हैं जो कि एक बेहद ही खास अंदाज में दिख रही हैं। बैंकॉक में ‘लक्क बूम बूम’ को सिर्फ 18 घंटे में शूट किया गया है। जल्द ही इस सॉन्ग को लॉन्च किया जाएगा। “बीलाइव” म्यूजिक भारत का नया म्यूजिक लेबल है जो अपने इमोशन और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के साथ हर किसी को संगीत का ओर बेहतर अनुभव देने वाला है। बीलाइव म्यूजिक विभिन्न नवोदित कलाकारों को एक नया मंच प्रदान करने जा रहा है। ‘लक्क बूम बूम’ गाने को सतविंदर नूर, ईशान खान और अभिनव शेखर ने गाया है। संगीत अंजन भट्टाचार्य ने दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal