गोई महिला समिति ने लैंको आवासीय परिसर में तीज के कार्यक्रम का आयोजन किया

अनपरा सोनभद्र।गोई महिला समिति ने लैंको आवासीय परिसर में तीज के कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत के विभिन्न राज्यों के पहनावे का प्रदर्शन करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कोई महिला समिति की उपाध्यक्षा महोदया श्रीमती शिखा कपूर में दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के सेक्रेटरी त्रिजू मित्रा, कल्चरल सेक्रेट्री श्रीमती सुबीना श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना मालवीय ने कजरी गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रीमती रेखा पांडे ने अपने नृत्य प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर तीज क्वीन का भी चयन किया गया। इसमें तीन राउंड थे। पहला रैंप वॉक, दूसरा टैलेंट राउंड तथा तीसरा भाषण प्रतियोगिता थी। तीज क्वीन की विजेता रहे श्रीमती पूजा कोंडके। इसके अलावा केश सज्जा, आंखों का मेकअप तथा नेल आर्ट की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें विजेता रही सदस्यों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें नेल आर्ट की विजेता श्रीमती अर्चना मालवीय, केश सज्जा की विजेता रेखा पांडा व आंखों के मेकअप की विजेता अश्मिता भट्टाचार्य रही। एक्सटेम्पोर की विजेता श्रीमती नीरज गुप्ता और सर्वोत्तम स्टेट रिप्रेजेनटेशन की विजेता श्रीमती मौली ब‌रूई रही। कार्य के कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शिवानी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया

Translate »