
अध्यक्ष व सचिव के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत
दुद्धी(भीमकुमार) प्रेस क्लब दुद्धी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल अशोक सिंह के मुताबिक मामले में आरोपित युवक की शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीते दिनों प्रेस क्लब दुद्धी के नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था। क्लब से जुड़े एक पत्रकार ने इससे जुड़ी खबर को सोशल मीडिया पर डाल दिया था। जिस पर एक युवक अपने कुंठित मानसिकता का परिचय देते हुए एक नही कई भद्दे,अमर्यादित टिप्पणी उस पोस्ट पर कर डाला। इससे व्यथित पत्रकारों ने आपात बैठक कर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया। इसके बाद क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा हस्ताक्षरित एक तहरीर कोतवाल की दिया गया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक फजल प्रिंस के खिलाफ भादवि एवं आईटी एक्ट के सुसंगित धाराओं में पंजीकृत कर आरोपी युवक को चंगुल में लेने के प्रयास में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal