
शक्तिनगर सोनभद्र ।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में स्वच्छता सप्ताह -2019 का शुभारंभ प्रशासनिक भवन भूमितल पर स्वच्छता षपथ का वाचन कराये जाने के साथ हुआ । विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक श्री देवाशीष चट्टोपाध्याय ने स्वच्छता शपथ का वाचन कराते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ कि राजनैतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी । महात्मा गॉधी ने गुलामी की जंजीरों को तोडकर मॉं भारती को आजाद कराया । अब हमारा कर्त्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें । प्रतिज्ञा वाचन कराने के क्रम में मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता एक सप्ताह अथवा एक माह का कार्य नही है, बल्कि यह दैनिक का कार्य है । अतएव हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा तभी स्वच्छता मिशन को हम प्राप्त कर सकेगे । इस अवसर मुख्य महाप्रबंधक ने सभी विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के लिए अपील किया । इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री एस.सी.नायक, महाप्रबंधक (अनुरक्षण ) श्री एस मैथ्यु के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं विभागाध्क्षगण महोदय तथा यूनियन एसोसिएषन के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे तथा सभी एक साथ स्वच्छता का ष्षपथ वाचन किया एवं स्वच्छता मिषन को पूर्ण करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया । अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार जाडली ने सभी उपस्थितों का स्वागत करते हुए सप्ताह में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही स्वच्छता जागरूकता विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अनुरोध किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal