मंडलायुक्त ने दिया जल्द टॉक्सिलाजिकल लैब स्थापना कराने का आश्वासन

प्रदूषण से आम जन जीवन पर पड़ रहे असर की ली जानकारी

मिर्जापुर मंडलायुक्त ने किया बनवासी सेवा आश्रम का भ्रमन

म्योरपुर सोनभद्र ।(विकाश अग्रहरि)

मिर्जापुर मंडलायुक्त ए के सिंह ने रविवार को बनवासी सेवा आश्रम का दौरा कर क्षेत्र में प्रदूषण का आम जन जीवन पर पड़ रहे असर की जानकारी ली साथ ही खादी ग्राम उधोग द्वारा उत्पादित वस्तुओं का अवलोकन किया और इससे मिलने वाले रोजगार की जानकारी ली।अतिथि गृह में बैठक कर यहां के आदिवासियों के जीवन शैली और शिक्षा में प्रगति को लेकर चर्चा किया।आश्रम की मंत्री शुभा प्रेम ने आश्रम की मुख्य गतिविधियों की जानकारी दी और एन जी टी के आदेशानुसार क्षेत्र में जल्द टॉक्सिलाजिकल लैब की स्थापना की मांग रखी।साथ ही यहां के कैस क्रॉप कहे जाने वाले लाख के विलुप्त होने और फलदार पेड़ो में फल न लगने को लेकर प्रदूषण का असर बताया।बताया कि मर्करी, फ्लोराईड आर्सेनिक लेड के अधिकता से लोगो के स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ा है।लोग चर्म रोग ,पागलपन, दिव्यंगता,जैसे घातक बीमारियों के चपेट में आ रहे है।लेकिन यहां से लेकर वाराणसी तक पीड़ितों को सही इलाज नही हो पाता और चिकित्सक आम रोगी समझ कर इलाज करते है।मंडलायुक्त श्री सिंह ने कहा कि वह टॉक्सिलाजिकल लैब की जल्द स्थापना कराने की पहल करेंगे साथ ही प्रदूषण को कम करने के लिए जो भी आदेश होगा उसका पालन जल्द कराएंगे। मौके पर उपजिलाधिकारी सुशील यादव, कानूनगो प्रह्लाद,अवधेश दुबे ,काशी सिंह कुशवाहा ,शिव शरण सिंह लाल बहादुर, देवनाथ भाई अजय झा ,प्रदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।

Translate »