शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 73वां स्वतंत्रता दिवस विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष चट्टोपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय के ध्वाजारोहण करते ही सारा स्टेडियम उपस्थितों की तालियों से गुॅज उठा । राष्ट्रगान के उपरान्त स्थानीय के.औ.सु.बल यूनिट के सहायक कमान्डेंट के आर. सिंह एवं परेड कमान्डर इंसपेक्टर रोहतास कुमार ने मुख्य महाप्रबंधक को परेड का निरीक्षण कराया । विदित रहे 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीआईएसएफ की 03 टीमों के साथ आवासीय परिसर में संचालित विभिन्न विद्यालयों की 13 टीमे कुल 16 परेड टीमों ने हिस्सा लिया तथा चुस्त-दुरूस्त, आकर्षक परेड प्रस्तुत कर उपस्थितों का तालियां बजाने को विवश कर दिया । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए श्री चट्टोपाध्याय ने आजादी की बलिबेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर बलिदानियों को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन उन शहीदों को श्रद्धासुमन समर्पित करने का दिन है जिनके बलिदान से हम स्वतंत्रता में श्वास ले रहे हैं तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी अपने उद्बोधन में श्री चट्टोपाध्याय ने देश के विकास में एनटीपीसी निगम के योगदान को रखते हुए फ्रक के साथ बताया कि हमारी कंपनी की स्थापित क्षमता 55786 मेगावाट है और एनटीपीसी 55786 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर एनटीपीसी निगम देष की उर्जा आवष्यकता की पूर्ति में योगदान कर रही है जो अहम एवं सराहनीय है,इसी कम्र में मुख्य अतिथि ने सिंगरौली विद्युत गृह की प्रमुख उपलब्धियों को रखते हुए बताया कि सिंगरौली विद्युत गृह में 2×800 मेगावाट की यूनिट प्राथमिकता के साथ लगायी जानी है जिसके लिए लोकसुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है शीघ्र ही आगे की कार्रवाई आरंभ की जायेगी । उपस्थित जन समुदाय ने भी इस पर तालियां बजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि ने एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह द्वारा क्षेत्र की बेहतरी , क्षेत्रीय निवासियों की आय वृद्धि से संबंधित कार्यक्रमों पर भी विचार रखें तथा जिला प्रषासन, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा , डाकतार विभाग, बीमा कंपनियों सहित एनटीपीसी -सिंगरौली विद्युत गृह से प्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष जुड़े सभी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा स्वतंत्रता दिवस की बधाई व्यक्त की । वन्देमातरम गीत के उपरान्त वनिता समाज षक्तिनगर, सेंट जोसफ स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डा0 अम्बेडकर विद्यालय, राजकीय इण्टर कालेज, लायन्स स्कूल , विवेकानंद वरि0मा0 विद्यालय, विवेकानंद प्राथमिक वर्ग, बाल भवन, टीनीटाटस के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर उपस्थितों को खुब आनंदित किया । इस मौके पर पावर एक्सेल, जी.एम.मेरीटोरियस पुरस्कार, बिजेनेंस एक्सीलेंस पुरस्कार, बेस्ट कर्मचारी, बेस्ट छात्र के पुरस्कारों का वितरण मुख्य महाप्रबंधक एवं सभी महाप्रबंधक गण ,विभागध्यक्ष, अनुभागाध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । इस मौके पर क्रीडा परिषद के संयोजन में कई खेलों की प्रतियोगिताएं स्टेडियम में करायी गयी । स्वतंत्रता दिवस -2019 का पावन समारोह अनिल कुमार जाडली, अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधनद्ध के संयोजन में सम्पन्न हुआ । इस सुअवसर पर विगत वर्षा की भांति इस वर्ष भी स्टेषन के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों में बड़े स्तर पर फल वितरण के साथ स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय उत्सव पूरे उल्लास से सम्पन्न हुआ