बिजली बिभाग के बकायेदारों पर वसूली की सख्ती से लोगों में हड़कम्प ,

(रामजियावन गुप्ता)—- अभियान में 15 लोगों की लाईन कटी तो एक लाख से ऊपर का राजस्व वसूली किया गयाबीजपुर (सोनभद्र)नधिरा सबस्टेशन के बखरीहवा फीडर को आपूर्ति की जाने वाली बिजली के बकाएदारों पर बिधुत बिल बकाए की वसूली को लेकर बिभाग ने सख्ती शुरू करदी है। वसूली अभियान के तहत मंगलवार को अवर अभियन्ता महेश कुमार के नेतृत्व में मनोज कुमार, टीजी सेकेंड अलाउद्दीन अंसारी सहित अन्य संविदा कर्मियों के साथ जरहा गाँव के पोथीपाथर और चेतवा में समूचे दिन बिजली बिल के बकाए की वसूली को लेकर कड़ाई से अभियान चलाया गया। इस दौरान बकाया न जमा करने वालो में 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया तो मौके पर ही लगभग एक लाख रुपये से अधिक के बिधुत बिल सम्बंधित बकाया राजस्व की वसूली भी की गई । इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि इलाके में कम लोड का कनेक्शन लेकर अधिक लोड़ पर बिजली उपयोग करने वालो में आधा दर्जन लोगों को चिन्हित कर लोड़ भी बढ़ाने का कार्य किया गया है। बिजली बिभाग द्वारा वसूली को लेकर चलाये गए अभियान से बिजली बिल बकाए दारों में समूचे दिन हड़कम्प मचा रहा । अवर अभियंता ने कहा कि वसूली का यह अभियान अनवरत चलता रहे गा। उन्हों ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि बिजली बिल बकाए को जमा कर लोग अनावश्यक कनेक्शन के विच्छेदन से बचें और सरकार के बकाए राजस्व को जमा कर बिजली बिभाग का सहयोग करें।

Translate »