* 10 फिट ऊंची पीतल की श्रृंखला कलश बना आकर्षण का केन्द्र
दुद्धी, सोनभद्र-(भीमकुमार) क्षेत्र की सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां काली मंदिर पर लाखों की लागत से बन रहे विशाल गुम्बद का निर्माण अंतिम चरण में है।महाराष्ट्र के शिल्पकार संग्राम पवार ने मंदिर गुम्बद निर्माण में आधुनिक साज-सज्जा के साथ सुंदर स्वरूप देने का काम किया है।बुधवार को बनारस से बनकर आये 10 फिट लंबे पीतल के श्रृंखलाबद्ध कलश का विधिवत पूजन किया गया।आसपास के कई प्रान्तों का आस्था का केंद्र बन चुके इस मंदिर के गुम्बद निर्माण में लोगों का भरपूर आर्थिक एवं शरीरिक सहयोग मिल रहा है।लगभग 50 फिट ऊंचे गुम्बद निर्माण से मंदिर की रौनक बढ़ने लगी है।मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अगुवा चन्द्रिका प्रसाद आढ़ती, भोलानाथ आढती,शम्भू बाबू आढ़ती, राजेन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रेमचन्द आढ़ती,गणेश जौहरी कल्याण मिश्रा रिंकू मिश्रा समेत अन्य सहयोगीगण कलश पूजन में उपस्थित रहे