हिण्डाल्को से जुड़े देश के चुनिंदा पॉलीटेक्निक से आए 48 ट्रेनी डिप्लोमा इंजीनियर

वरिष्ठ अधिकारियों संग नवागत डिप्लोमा इन्जीनियर ट्रेनी
रेणुकूट, 5- अगस्त। आई.ई.आर.टी., इलाहाबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ, कानपुर व जगदीशपुर जैसे देश के चुनिंदा डिप्लोमा संस्थानों से कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से चुने गए 48 डिप्लोमा इन्जीनियरों के लिए सोमवार को हिण्डाल्को एच.आर. एवं ट्रेनिंग विभाग द्वारा ऑनबोर्ड इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एस.एन. जाजू, क्लस्टर एच.आर. हेड सतीश आनंद, फ़ैब्रिकेशन प्लांट हेड बी.जे एलेक्जेंडर, रिडक्शन प्लांट हेड डॉ जगपाल सिंह, हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ भास्कर दत्ता, सेफ्टी विभाग के प्रमुख मुकेश मित्तल ने नवागत डिप्लोमा इन्जीनियर्स के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
हिण्डाल्को में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने वाले नवागत डिप्लोमा इन्जीनियरों का स्वागत करते हुए सतीश आनंद ने कहा कि हम सभी अपने समूह के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे अंदर सदैव सीखने की ललक होनी चाहिए तभी हम अच्छे इन्जीनियर व अच्छे प्रोफेशनल बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि शॉप फ्लोर प्रशिक्षण के दौरान प्लांट में कार्यरत वरिष्ठ श्रमिकों से भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है क्योंकि विगत बीस-पचीस वर्षों के कार्य का उन्हें जो अनुभव है वह नवागतों को बहुत कुछ सिखा सकती है। उन्होंने सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए नवागत डिप्लोमा इन्जीनियरों से सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर श्री एलेक्जेंडर ने कहा कि हमारे पास टेक्नोलॉजी, रॉ- मटेरियल सभी कुछ उपलब्ध है जिसका समुचित सदुपयोग कर आपको संस्थान को नई बुलंदियों पर पहुंचाना है। उन्होंने कहा, अपने वरिष्ठजनों से सदैव सीखने की ललक रखें व उनसे अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करने का प्रयास करें। इस अवसर पर डॉ. जगपाल सिंह, मुकेश मित्तल व डॉ. भास्कर दत्ता ने भी नवागत डिप्लोमा इन्जीनियरों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आपको जो मौका मिला है उसका सदुपयोग करते हुए खूब सीखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई व कार्य के दौरान चुनौतियां अलग-अलग होती है। इन्हीं चुनौतियों से पार पाकर ही आप भविष्य में सफल हो सकते हैं।
डिप्लोमा इन्जीनियर ट्रेनीज़ को 5 अगस्त से 16 अगस्त तक चलने वाले इंडक्शन लेवल ओरिएंटेशन प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाएगी उसके उपरांत एक वर्ष तक विभिन्न प्लांटों में उन्हें शॉप फ्लोर प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग व एचआर विभाग से राहुल त्रिपाठी, एस.पी. जोश, षाजी मैथ्यू, सुरेश शर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन अधिकारी नितिन रस्तोगी ने किया।

Translate »