ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे) माह का प्रथम शनिवार थाना दिवस के अवसर पर ओबरा थाना परिसर में व्यापारी एवं जनस्वास्थ्य के हितो के लिये जिला ऊर्जांचल जिलाध्यक्ष/ओबरा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल व संरक्षक आलोक भाटिया ने जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल से वार्ता कर 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।
इस दौरान सीओ ओबरा भास्कर वर्मा व ओबरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।वार्ता के दौरान अध्यक्ष सुशील गोयल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक भाटिया ने वीआईपी रोड के कान्वेंट तिराहे से लेकर आर्य समाज तक की बाउंड्री को तत्काल प्रभाव से पिछे करने व नगर में मुख्य तिराहे सुभाष तिराहे के समीप पार्किंग की सुचारू रुप से व्यवस्था कराने पर बल दिया।सौपे गए पत्र में स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल, मेंन बाजार में महिलाओं के लिये शौचालय के लिये परियोजना से जमीन मुहैया कराने की बात कही।परियोजना द्वारा काटे गये वृक्ष के स्थान पर वृक्षारोपण की बात कही दुशान कंम्पनी द्वारा पानी का छिड़काव तत्काल शुरु कराया जाय।इस दौरान जिला महामंत्री सुशील कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुनित खत्री, उपाध्यक्ष राजेश जिंदल, अनवेश अग्रवाल, प्रभात पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष जगमंन्दर अग्रवाल, विनय सिंह, विनोद तिवारी, मुस्ताक खान, शमसेर खान दुल्ला खान, बिरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal