
सोनभद्र।आपर जिलाधिकारी ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तैयारियों के सिलसिले में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक लेने के उपरांत बताया कि राजनैतिक दलो के पदाधिकारीगण विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग देकर 01 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों का शत-प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल करायें, साथ ही राजनैतिक दल अपने बूथ लेबिल एजेण्टों की सूची भी जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही पुनरीक्षण कार्य में रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम 01 से 31 अगस्त,2019 तक चलेगा। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 01 से 30 सितम्बर तक व मतदेय स्थल से सम्बन्धित कार्य 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर,2019 तक चलेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 15 अक्टूबर, 2019 को निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन सभी बूथों पर किया जायेगा। 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2019 तक दावें/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। दावें/आपत्तियों को प्राप्त करने के लिए विषेष अभियान तिथियों के रूप में 02, 03, 09 व 10 नवम्बर,2019 निर्धारित है। दावें/आत्तियों का निस्तारण 15 दिसम्बर, 2019 को किया जायेगा। 25 दिसम्बर को अन्तिम प्रकाषन के लिए आयोग से अनुमति ली जायेगी। 31 दिसम्बर को निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण होगा तथा निर्वाचन नामावलियों का अन्तिम प्रकाषन 01 जनवरी, 2020 से 15 जनवरी,2020 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के अलावा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश मिश्रा, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजनैतिक दलों के पदाधिकारीगण, सूचना विभाग के नेसार अहमद सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal