बीईओ घोरावल ने मध्याह्न भोजन में स्वच्छता को लेकर दिया प्रशिक्षण

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र गुप्ता)मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत स्वच्छता ,सुरक्षा एवं भोजन की गुणवत्ता पर न्याय पंचायत बिसरेखी का प्रशिक्षण बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय के दिशा निर्देशन एवं सह- समन्वयक (अंग्रेजी) विनोद कुमार की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसरेखी में न्याय पंचायत बिसरेखी के सभी विद्यालयों की रसोईया का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सभी रसोईया उपस्थित रहीं तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।

रसोईया को मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत स्वच्छता सुरक्षा एवं भोजन की गुणवत्ता संबंधी आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। तथा पोषण फिल्म को भी दिखाया गया। इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिसरेखी की रसोईया की पेंटिंग सर्वोत्तम रही। सभी ने पूर्ण मनोयोग से प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन सह समन्वयक कौशर जहां सिद्दीकी तथा सह समन्वयक विनोद कुमार की अध्यक्षता में किया गया।

न्याय पंचायत प्रभारी सर्फराज अहमद प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पेंटिंग प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में लगे रहे। इस प्रतियोगिता के निर्देशक खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल रहे। प्रशिक्षण के साथ साथ सभी लोगों ने पेंटिंग प्रतियोगिता का भी भरपूर आनंद उठाया।

Translate »