सोनभद्र। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की समीक्षा बैठक किया।इस दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि शासन की मंशा के मुताबिक जिला खनिज निधि से स्थानीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द वार्षिक कार्ययोजना तैयार कर ली जाय और प्रथम जरूरी कामों को तरजीह देकर सुविधाएं मुहैया करायी जाय। मूलभूत सुविधाओं के अलावा मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझायें गये कार्यों को कराये जाय तथा शासन की मंशा के मुताबिक सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
आगे जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास से जरूरी, जरूरतों के काम जैसे-शुद्ध पेयजल, सम्पर्क मार्ग, शिक्षा, स्वास्थ्य व स्थानीय जरूरी मूलभूत सुविधाओं के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझायें गये कार्यों को कराये जाय। उन्होंने कहा कि जिला खनिज निधि के धन का सदुपयोग अधिकृत कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जाय। शासन की मंशा के मुताबिक सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। समीक्षा बैठक में वित्तीय स्थिति, निर्माणा खण्ड जल निगम, वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, यूनिसेफ प्रोजेक्ट (वि/या) जल निगम की वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, भूमि संरक्षण अधिकारी,राबर्ट्सगंज, वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, खण्ड विकास अधिकारियों, अधिषासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, वित्तीय एवं भौतिक स्थिति, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, परियोजना अधिकारी डूडा तथा जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी सोनभद्र के वित्तीय एवं भौतिक स्थिति की बारी-बारी से समीक्षा किया गया। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, खान अधिकारी के0के0राय,भूमि संरक्षण अधिकारी राबर्ट्सगंज अपर्णा सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।