नहर में कार सहित डूबने के कारण दम घुटने से हुई मौत, मां ने भी तोड़ा दम
चंदौली।वाराणसी मंडल के क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी और सिगरा स्टेडियम के कोच चंद्रमौली पांडेय व उनकी मां की मौत हो गई। चंद्रमौली पाण्डेय चंदौली से अपने घर बनारस लौट रहे थे कि रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में चली गई। जिसमें दम घुटने से मां-बेटे की मौत हो गई। यह हादसा चंदौली के शहाबगंज थाना क्षेत्र के एकौना गांव के पास चकिया-चन्दौली मार्ग पर रविवार की देर रात हुई। हादसे में उनके रिश्ते के भाई और बहन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चंद्रमौली पाण्डेय को सोमवार को एक मीटिंग के लिए लखनऊ जाना था।
⚡बता दें कि चंद्रमौली पाण्डेय कुश्ती के क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य करने के लिए देश-विदेश में ख्यातिहैं। ये कुश्ती के अंतर्राष्ट्रीय कोच भी थे। वाराणसी क्षेत्र में अधिकारी रहते हुए उन्होंने काफी काम किया। लालपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीडा संकुल का जीर्णोरधार कर विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कराने के साथ ही एस्टोटर्फ पिच बनवाने के लिए उनको सदा याद किया जाएगा। उन्होंने सिगरा स्टेडियम को सात करोड़ की लागत से नवनिर्माण कराया। चंद्रमौली पाण्डेय मेरठ में काफी वर्षों से कुश्ती के प्रशिक्षक रहे। उनके सिखाए हुए खिलाड़ी देश विदेश में काफी मेडल प्राप्त किए। उनके आकस्मिक निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
⚡क्राइम जासूस “ब्रेकिंग न्यूज़” चंदौली