डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)स्थानीय हाथीनाला क्षेत्र के डालापीपर गाँव में सोमवार की सुबह कुआं से पानी भरने गई 65 वर्षीय बृद्ध महिला का पैर फिसलकर कुंआ में गिरने से मौत हो गई,

दुर्घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुचे हाथीनाला थाने के एसआई सुनील कुमार दीक्षित द्वारा पंचायतनामा भर कर अग्रीम कार्यवाही मे जुट गए|प्राप्त जानकारी के अनुसार बासमती (65) वर्ष घर के पास ही कुआं पर घर के दैनिक दिन चर्या के लिए पानी भरने गई थी की अचानक बृद्ध महिला का अनियंत्रित होकर कुआं मे चली गई,कुछ देर बाद पानी लेकर नही लौटी तो घर वाले खोजते खोजते कुआं पर पहुंच गए और बासमती को कुआं में गिरा देखकर हक्का बक्का रह गए|आनन फानन मे कुआं से बासमती को बाहर निकाला गया और कुआं मे गिरने की सुचना हाथिनाला थाने को दी गई|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal