सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के धोबिया नाला पर फर्जी रेलवे टिकट बनाने के मामले में जनसेवा केन्द्र की लगातर शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों को मिल रही थी। जिसके आधार पर आज घोबिया नाला के पास स्थित एक जनसेवा केन्द्र पर छापेमारी किया और समानों को जब्त किया।
जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर आज इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये एक व्यक्ति को भेज तत्काल टिकट बुक कराने के बाद मौके पर फर्जी पर्सनल आईडी से बना टिकट मिला , जिस पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर उदय शंकर ओझा अपनी पूरी टीम के साथ सेंटर पर छापा मारा।
मौके पर कम्प्यूटर, मोबाईल, पासबुक बरामद कर अपने साथ ले गये। आरपीएफ की छापेमारी के दौरान दुकानदार पकड़ में आया लेकिन पत्नी द्वारा सुरक्षा बलों के साथ धक्का मुक्की करते हुये अपने पति को भगाने में कामयाब रही। इस दौरान मौके पर ओबरा पुलिस बल भी मौजूद रही , आरपीएफ द्वारा दुकान पर नोटिस चस्पा किया गया। जनसेवा केन्द्र पर छापेमारी करने वाली आरपीएफ टीम ने किसी तरह का आधिकारिक बयान नही कि अग्रिम दुकानदार पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी या हो रही है।