
कानपुर।जनपद कानपुर नगर थाना बाबूपुरवा दो शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार लगभग 02 लाख रूपाया कीमत की चोरी के11 ट्रक के टायर 01 डीसीएम बरामद किया।
बताते चले कि दिनांक 27.07.2019 को थाना बाबूपुरवा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना बाबूपुरवा क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध डीसीएम से 02 शातिर चोर .तौहीद, कमाल हुसैन को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 02 लाख रू0 कीमत के चोरी के 11 ट्रक के टायर, 01 डीसीएम बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24/25.07.2019 की रात थाना क्षेत्र नौबस्ता से टायर गोदम से ताला तोड़कर टायर चोरी किये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना नौबस्ता पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने टायर गोदाम से चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त तौहीद निवासी 79/140 इत्तेखारा बाद थाना अनवरगंज जनपद कानपुर नगर। कमाल हुसैन निवासी-5 एफ/266 आवास विकास कालोनी थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर का है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal