सोनभद्र।कांग्रेस महासचिव ,प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी ने सोनभद्र उभ्भा नरसंघार में मारे गए 10 मृतक परिजनों को दस, दस लाख व गम्भीर रूप से 9 घायलों को एक एक लाख रुपया का चेक परिवार के मुखिया को आज बटवाया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी बाजीराव खड़े ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भारत के हर एक नागरिक के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी दुख की घड़ी में सहायता करें मैं यहां आज संवेदना देंने पहुचा हूं
हमारी नेता प्रियंका गांधी जी ने जो सहायता की घोषणा मृतक परिजन व घायलों के लिए घोषणा की थी उसे निभाने आया हूं कांग्रेस पार्टी सदैव गरीबो के उज्ज्वल भविष्य व बराबरी के अधिकार के साथ खड़ी है कांग्रेस परिवार पूरे संवेदना के साथ सोनभद्र उभ्भा नरसंघार में मारे गए परिजनों के साथ खडा है।
साथ मे बनारस के पूर्व सांसद पूर्व एमएलसी डॉ राजेश मिश्रा पूर्व विधायक अजय राय ,भगवती प्रसाद चौधरी,ललितेश पति त्रिपाठी, एव कॉर्डिनेटर राम अवध यादव , राम नगर की चेयरमैंन रेखा शर्मा कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव,बब्बू तिवारी धीरज पांडेय,कौशलेश पाठक,, ईश्वरीय नरायन सिंह ,संगीता श्रीवास्तव,आशुतोष दुबे ,विवेक सिंह पटेल ,कमलेश ओझा, जितेंद्र पसवासन,लक्क्ष्मी कांत मिश्रा आकाश वर्मा,दयासागर दुबे , राम रक्षा या दव,सरिता श्रीवास्तव,सोनी गुप्ता, कौशल किशोर मिश्रा,ममता श्रीवास्तव,गुलाम खान, अमित चतुर्वेदी, मनोज मिश्रा,आदि जनपद व प्रदेश के नेतागण व ग्राम वासी उपस्थित रहे।।