मलिंगा पिछले 10 साल से अपने घर नहीं गए हैं, उनके मां-बाप एक आम आदमी की तरह जिंदगी जी रहे हैं

नई दिल्ली।श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 26 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का आखिरी वनडे खेल रहे हैं। उनको श्रीलंका के महान गेंदबाज के रूप में जाना जाता है लेकिन बहुत कम ही लोग इस बात से बाक़िफ़ हैं कि मलिंगा पिछले 10 साल से अपने घर नहीं गए हैं,. उनके मां-बाप एक आम आदमी की तरह जिंदगी जी रहे हैं उनके माता-पिता सिलाई करके घर चला रहे हैं

मलिंगा के मां-बाप गाले के रथगामा कस्बे में स्थित एक मंजिला घर में रहते हैं इस घर के बाहर न तो कोई नाम प्लेट है न ही कोई घंटी है. सिलाई करना लसिथ मलिंगा की मां स्वर्णा की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है. उनके माता-पिता अपने कपड़े खुद सिलते हैं. उनके घर के एक कोने में मलिंगा की एक तस्वीर है जिसे उन्होंने किसी मैगजीन से लिया है

मलिंगा की मां बताती हैं ‘मलिंगा किसी दौरे पर गए थे. एक रात अचानक मुझे मलिंगा की बहुत याद आई. मैंने पूरे घर में उनकी तस्वीर तलाशी, लेकिन नहीं मिली. फिर एक मैगजीन में उनकी यह फोटो थी, जिसे फाड़कर मैंने यहां लगा लिया.’ उनकी मां का कहना है कि उन्होंने पिछले चार महीने से मलिंगा को नहीं देखा है. दस साल पहले वे घर गए थे. उनकी मां ने बताया एक बार वह कोलंबो गई थी, जहां उनका एक और बेटा भी रहता है. उन्होंने कहा कि उन्हें गांव की सादी जिंदगी पसंद है

Translate »