
खुद की गलती न हो तो डरे नही खुल कर करें विरोध
म्योरपुर ब्लॉक के शिक्षा निकेतन में दीं गयी छात्राओ को जानकारी
विकास अग्रहरी म्योरपुर
म्योरपुर ब्लॉक के बनवासी सेवा आश्रम प्रांगण में संचालित शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को बालिका सुरक्षा और उसके लिए बने कानून और 1090 यूपी 100 आदि की जानकारी के लिए गोष्टी का आयोजन विचित्रा महा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आश्रम की मंत्री शुभा प्रेम ने कहा कि सरकार ने अच्छी पहल की है और 9010 के जरिये महिलाओ के ऊपर होने वाले अपराध को लेकर तुरंत कारवाही होती है।ऐसे में किसी भी तरह की डराने की बात होती है तो इसकी मदद ली जा सकती है।कहा कि छात्राओ को चाहिए कि वे खुद मजबूत बने जिसके किसी की हिम्मत न हो कि वह गलत नियत से आँख भी उठा सके।इसके लिए जरूरी है कि मां पिता को घटना की जानकारी दे।केवल लड़की ही दोषी है इस हिंन भावना से बाहर निकले और गलत का जम कर विरोध करे। साथ ही एकांत में बात चीत से बचे।रिस्तेदारो और मित्रों से एक सीमा तक मित्रता करे।और लगे कि उसकी नियत में खोट दिख रही है तो तत्काल विरोध करे । यज्ञ नारायण भाई ने कहा कि सरकार द्वारा बाल अपराध को रोकने के लिए कानून बने है।जरूरत पर उसका सहारा ले।कहा कि 1090 हेल्प लाइन की शिकायत सार्वजनिक नही की जाती है ऐसे में आप बिना डरे शिकायत दर्ज करा सकती है।कहा कि मां पिता को भी लड़की और लड़के में भेद न करने की जरूरत है।मौके पर प्रबंधक विमल सिंह ,प्रधानाचार्य इंदुबाला सिंह,देवनाथ सिंह,प्रदीप सिंह,विजय कनौजिया,लक्ष्मी सिंह,राम पति, आदि रहे।संचालन लालमन और अध्यक्षता विमल सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal