नैशनल इंटर कॉलेज हंडिया में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया स्थित सेठ राम रिषि दास परसराम पुरिया नैशनल इंटरमीडिएट कॉलेज हंडिया में शुक्रवार के दिन एन सी सी कैडेटों ने कारगिल विजय दिवस की 20वी वर्ष गाँठ को बहुत धूमधाम से मनाया ,कार्यक्रम में आये सभी मुख्य अतिथियो का स्वागत कैप्टन राजेश कुमार तिवारी ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के ही प्रबंधन डॉ कुँवर वी के सिंह रहे उन्होंने कैडेटों को कारगिल युद्ध की घटनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि हमे भी देश के प्रति प्रेम और दिल मे देश भक्ति का भाव हमेसा रहना चाहिए। देश के लिए प्रेम और भक्ति भाव को बताते हुए उन्होंने अपनी बात पर विराम दिया। PG कॉलेज हंडिया के प्रधानाचार्य रणविजय सिंह ने भी कैडेटों को कारगिल युद्ध की बात बताई और कहा कि देश के प्रति प्यार और जज्बा हमेसा दिल मे होना चाहिए। वाईस प्रधानाचार्य पी सी तिवारी ने भी कैडेटों को सम्बोधित किया। NICके प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्रा ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रवाद की बात बताई और देश के प्रति आत्म समर्पण करने की बात कही । कार्यक्रम का संचालन श्री चन्द्र प्रकाश मिश्रा जी ने किया । इस मौके पर कैडेटों ने एक विशेष साइकिल यात्रा निकाली जोकि विद्यालय कैम्पस से होकर विभिन्न गॉवो से होते हुए वापस कॉलेज कैंपस में वापस आ गयी।

Translate »